बाहर से आता है पानी, मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों में होती है आपूर्ति
Advertisement
स्टेशन पर पानी का खेल, छोटे लोगों पर कार्रवाई, बड़े बिचौलिये पकड़ से हुए बाहर
बाहर से आता है पानी, मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों में होती है आपूर्ति अधिक मुनाफे को दखेते हुए यात्रियों के स्वास्थ्य से होता है खिलवाड़ समस्तीपुर : गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाने वाला पानी स्टेशन पर पहुंचते ही खेल में बदल जाता है. यात्रियों को दिये जाने वाले पानी स्टेशन पर धंधा में तब्दील […]
अधिक मुनाफे को दखेते हुए यात्रियों के स्वास्थ्य से होता है खिलवाड़
समस्तीपुर : गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझाने वाला पानी स्टेशन पर पहुंचते ही खेल में बदल जाता है. यात्रियों को दिये जाने वाले पानी स्टेशन पर धंधा में तब्दील हो जाती है. रेलवे के नियमों को ताख पर रखकर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के पेंट्रीकार तक गुणवत्ताहीन पानी उपलब्ध करायी जाती है. खास बात यह है कि छोटे बिचौलिये पर जहां कारवाई तो की जाती है मगर बड़े बिचौलिये जो इस कारोबार को मिलीभगत से चलाते हैं वह पकड़ से बाहर ही रहते हैं.
सीसीटीवी फुटेज कैमरों में कैद होने के बाद भी यह धंधा दिनों दिन बेरोकटोक से फल फुल रहा है. ठेलों के माध्यम से पानी के बोतल स्टेशन आती है. ट्रेनों में रखी जाती है वह बेची जाती है.
जंक्शन पर आपूर्ति ठप तो और होती चांदी: जंक्शन पर अगर पानी की आपूर्ति ठप हो जाती है तो इससे इस धंधे में और भी चार चांद लग जाता है. जितने दिन पानी की आपूर्ति ठप रहती है वैसे ही इसके कारण वाटर वेंडरिंग मशीन की सेवा प्रभावित हो जाती है. इसके बाद यात्री स्टेशन पर सीधे इन बगैर गुणवत्ता के बिकने वाले पानी के उपर ही निर्भर रहते हैं. जिससे बोतलों की बिक्री बढ़ जाती है. रेल नीर के कम मुनाफा को देखते हुए इसे सिर्फ शो पीस की तरह स्टॉल पर रखी जाती है.
प्रमुख ट्रेनों में रेलनीर का कोटा तय : रेल नीर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये प्रमुख ट्रेनों में इसके आपूर्ति का कोटा तय कर दिया गया है. इसमें बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 100 पेटी, वैशाली व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में 50-50 पेटी, पवन एक्सप्रेस में 100 पेटी व गरीब रथ में 30 पेटी रेल नीर की आपूर्ति तय की गयी है. औसतन इन ट्रेनों में रेल नीर को मांग के आधार पर 124 से लेकर 126 रुपये तक की दर से एक पेटी पानी उपलब्ध करायी जाती है. जबकि गुणवत्ताहीन पानी की कीमत विक्रेता के तय कीमत के आधार पर तय होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement