समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर शनिवार को पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार की जांच आइआरसीटीसी की टीम ने की. समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर जैसे ही ट्रेन पहुंची वैसे ही टीम के सदस्यों ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी. इसमें पेंट्रीकार की गंदगी को देखकर संचालकों को कड़ी फटकार लगायी गयी.
पेंट्रीकार से गुजरने वाले रास्तों में चारों ओर कैरट फैला हुआ था. यहीं नहीं यात्रियों को परोसे जाने वाले समोसे को कैरट की जगह इसके स्टेंड पर ही रख दिया गया था. जिसके बाद टीम ने इसे वहां से हटाकर इसे बरतनों में रखने का निर्देश दिया. इसके बाद कर्मचारियों की बैच व साफ सफाई की जांच की गयी. जिसे गुणवत्तापूर्ण नहीं पाते हुए संचालकों को इसमें सुधार लाने को कहा गया. इसके बाद रेल नीर की ट्रेनों में आपूर्ति की भी जांच की गयी.
जिसे संतोषप्रद नहीं बताते हुये इसमें सुधार लाने को कहा गया. साथ ही रोजाना पवन एक्सप्रेस में समस्तीपुर से 100 पेटी आइआरसीटीसी की रेल नीर की आपूर्ति सुनिश्चित कराने को भी कहा गया. अन्यथा संचालक को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. संचालक ने इस बाबत टीम को बताया कि समस्तीपुर के अलावा इलाहाबाद, नासिक व मुंबई से भी रेल नीर की आपूर्ति ट्रेन में की जाती है.
मुंबई में फिलहाल रेल नीर की आपूर्ति की समस्या आ रही है. टीम ने इसके बाद विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की भी जांच की. इसमें यात्रियों को दिये जाने वाले कोल्ड ड्रींक, स्नैक्स आदि की जांच की गयी. लगभग आधा घंटा तक ट्रेन का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार, ललित कुमार, संजीत कुमार आदि टीम में शामिल थे.