समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया गया. यह ब्लॉक दोपहर में लिया गया. जिसके बाद रेलखंड में निर्माण कार्य को पूरा किया गया. हालांकि इस दौरान किसी ट्रेन के परिचालन पर इसका असर नहीं देखा गया. ब्लॉक की समय सीमा इस तरह तय की गयी थी कि इस दौरान किसी भी ट्रेन पर इसका असर नहीं पड़े. बताते चलें की समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है.
इधर, जानकारी दी गयी है कि बरौनी-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फ्रेट ट्रेन कॉनवेय के कारण रविवार को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान 63215/16 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन रद्द रहेगा.
इसी तरह शनिवार को रवाना होने वाली 53131 सियालदह मुजफ्फरपुर पेसेंजर सवारी गाड़ी बरौनी में ही रुक जायेगी व रविवार को यह ट्रेन 53132 मुजफ्फरपुर-सियालदह सवारी गाड़ी को बरौनी जंक्शन से ही रवाना कर दिया जायेगा. इसके अलावा रद्द होने वाली ट्रेनों में 75237 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू, 75238 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू, 75257/60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर डेमू सवारी गाड़ी भी शामिल हैं.