बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Advertisement
फोनी के असर से बदला मौसम का मिजाज, हल्की वर्षा से मिली राहत
बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से मिली राहत आसमान में काले बादलों ने डाला डेरा समस्तीपुर : बंगाल की खाड़ी में बना फोनी चक्रवात उड़ीसा तट से टकराने के बाद बंगाल की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल गया है. जिले में शुक्रवार की दोपहर को हल्की वर्षा हुई. […]
आसमान में काले बादलों ने डाला डेरा
समस्तीपुर : बंगाल की खाड़ी में बना फोनी चक्रवात उड़ीसा तट से टकराने के बाद बंगाल की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से मौसम का मिजाज बदल गया है. जिले में शुक्रवार की दोपहर को हल्की वर्षा हुई. इससे सुहावनी हवा भी चलती रही. जिसके कारण बीते कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है.
आसमान में डेरा डाले काले बादलों की झुंड से प्रतीत हो रहा है कि बारिश अभी और होगी. जिससे किसानों व जल संकट से जूझ रहे जिलावासियों के चेहरे पर राहत दिख रही है.
कृषि वैज्ञानिकों ने जारी किये सुझाव : मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कटी हुई गेहूं की फसल को सुरक्षित स्थान पर सुरक्षित करने और खड़ी फसलों में कीटनाशकों का छिड़काव एवं सिंचाई तत्काल स्थगित रखने का सुझाव दिया है.
हल्दी एवं अदरक की बुआई के लिए खेत की तैयारी के लिए समय अनुकूल बताया है. खरीफ धान की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी किसान शुरू कर सकते हैं.
सामान्य से ऊपर चल रहा तापतान: शुक्रवार का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस उपर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement