समस्तीपुर : उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्राय: साफ रहेगा. मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने का अनुमान है. यह आकलन डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का है. आगामी 30 अप्रैल तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि बसंतकालीन मक्का, पिछात बोयी गई रबी मक्का, प्याज, सब्जियों की फसल एवं चारा फसलों में सिंचाई शाम के समय करने की सलाह दी है. रबी फसल की कटाई के बाद खाली खेतों की गहरी जुताई कर खेत को खुला छोड़ दें ताकि सूर्य की तेज धूप मिट्टी में छुपे कीड़ों के अण्डे, प्युपा एवं घास के बीजों को नष्ट कर दें. लत्तर वाली सब्जियों में फल मक्खी कीट की निगरानी करें.
आम एवं लीची के बगीचों में नमी बनाये रखें. आम के पेड़ में मिलीबग (दहिया कीट) की निगरानी करें. यह आम के पेड़ में मुलायम डालों और मंजर वाले भाग में बहुतों की संख्या में चिपका हुआ देखा जा सकता है. लागातार रस चूसता रहता है जिससे अक्रान्त भाग सूख जाता है. मंजर झड़ जाते हैं. इस कीट से रोकथाम के लिए डाइमेथोएट 30 ईसी दवा का 1.0 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर पेड़ पर समान रुप से छिडकाव करने का सुझाव दिया है.
फलदार वृक्षों व वानिकी पौधों को लगाने के लिए अनुशंसित दूरी पर 1 मीटर व्यास के 1 मीटर गहरे गड्ढ़े बना कर छोड़ दें. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ऊपर है.