28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल का बड़ा बाबू आठ हजार घूस लेते गिरफ्तार

सरायरंजन : निगरानी की टीम ने गुरुवार को सरायरंजन अंचल के पूर्व प्रभारी नाजिर सह उच्च वर्गीय सहायक प्रभाकर कुमार सिंह को आठ हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद टीम कार्यालय सहायक को अपने साथ पटना ले गयी है. बताया जाता है कि भागवतपुर गांव निवासी रविंद्र कुमार साह ने […]

सरायरंजन : निगरानी की टीम ने गुरुवार को सरायरंजन अंचल के पूर्व प्रभारी नाजिर सह उच्च वर्गीय सहायक प्रभाकर कुमार सिंह को आठ हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद टीम कार्यालय सहायक को अपने साथ पटना ले गयी है.

बताया जाता है कि भागवतपुर गांव निवासी रविंद्र कुमार साह ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया था कि जमीन मापी के लिए 15 नवंबर 2018 को आवेदन दिया गया था. इसके लिए एक हजार रुपये फीस जमा कर दिया गया था. बावजूद प्रभाकर कुमार सिंह की ओर से 10 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी.

रकम नहीं देने के कारण वह जमीन की मापी नहीं करवा रहे थे. इसके बाद निगरानी ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार को आठ हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. योजना के तहत निगरानी विभाग पटना के डीएसपी जमीरउद्दीन के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक ईश्वर प्रसाद, जहांगीर अंसारी, लाल मोहम्मद एवं सत्यापनकर्ता मणिकांत कुमार व सशस्त्र बल ने यहकार्रवाई की.

लाभुक रविंद्र कुमार साह की शिकायत पर निगरानी टीम की ओर से अंचल की गतिविधियों पर पिछले दो-तीन दिनों से नजर रखी जा रही थी.

बता दें कि वर्ष 2009 में निगरानी विभाग की टीम ने सरायरंजन अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर को भी घूस लेते गिरफ्तार किया था. वहीं, सीबीआई टीम ने सेंट्रल बैंक के मैनेजर व दलाल को भी 16 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ 23 जनवरी 2009 को गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें