समस्तीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि भाजपा के हाथों में देश और संविधान सुरक्षित नहीं है. यह चुनाव देश, संविधान व आरक्षण को न्याय दिलाने के लिए है. वह पटेल मैदान में मंगलवार को आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सभी लोग आपसी मतभेदों को भूलकर देशहित में वोट करें. संवैधानिक संस्थानों को बचानेवाले अच्छे प्रत्याशियों को चुनें और समाज तोड़नेवाले लोगों को नकार दें. आज हिंदू-मुसलमान में देश बांट दिया गया है. हिंदू-मुसलमान के विवादों से इंसान की जिंदगी नहीं चलनेवाली है. मोदी कहीं से राष्ट्रभक्त नहीं हैं. नोटबंदी और जीएसटी से देश की जनता सिर्फ परेशान हुई है.