एसआई ने डीएसपी से शिकायत कर लगायी गुहार, कार्रवाई की मांग
शिवाजीनगर : नशे की हालत में युवक ने शिवाजीनगर ओपी में तैनात एसआई संजय कुमार शर्मा के चेहरे पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में लेने के बाद ओपी प्रभारी द्वारा बिना किसी कार्रवाई के उसे छोड़ने की बात सामने आने पर एसआई संजय कुमार शर्मा ने मोबाइल से रोसड़ा डीएसपी अरुण कुमार दुबे से इसकी शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है. घायल एसआई ने बताया कि रविवार की देर शाम वह अपने आवास में परिवार के साथ बैठे थे.
उसी वक्त बगलगीर के घर में एक युवक नशे की हालत में अपने परिवार के साथ मारपीट कर रहा था. मारपीट और हंगामा होने के बाद परिवार की महिला दौड़ कर उन्हें बचाने के लिए गुहार लगायी. जिसके बाद उन्होंने युवक को हंगामा नहीं करने व गालीगलौज नहीं करने को कहा तो युवक ने रॉड से चेहरे पर वार कर दिया. हमला के बाद अन्य पुलिस बल को बुलाकर युवक को हिरासत में लेकर ओपी ले जाकर हवालात में बंद कर दिया गया. एसआई श्री शर्मा ने बताया कि हमला में बुरी तरह घायल होने के बाद पास के अस्पताल में जाकर इलाज कराया.
इसके बाद जैसे ही वह अपने आवास पर लौटे इसी बीच ओपी प्रभारी द्वारा आरोपित युवक को बिना किसी कार्रवाई के ही छोड़ देने की सूचना मिली. हवालात से बाहर निकलते ही उस युवक ने फिर से गालीगलौज करते हुए धमकी देकर भाग निकला. इधर, इस मामले में ओपी प्रभारी हनुमान चौधरी ने पूछे जाने पर कहा कि युवक नशे की हालत में था कि नहीं यह तो नहीं बता सकते, लेकिन उसने पूछने पर बताया कि वह अपने घर का कार्य कर रहा था. उसी दौरान किसी ने उसके घर के पिलर को तोड़ दिया. पीलर तोड़ने को लेकर परिवार में शोर-शराबा कर रहा था. इसी बीच एसआई के पहुंचने पर बीच-बचाव में उनके सिर में चोट लग गयी. कोई कारण नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया गया.