मुजफ्फरपुर के रहनेवाले हैं दोनों आरोपित
गिरफ्तार युवकों की जेब से मिला ब्लेड
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर चलती ट्रेनों में चोरी की योजना बनाते तीन लोगों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया. युवकों की पहचान मधुबनी के नागदह मस्जिद के रहने वाले शकील अहमद, मुजफ्फरपुर के गाहोपुर पारू के रहने वाले गुड्डु कुमार व सरैया के विजय कुमार के रूप में की गयी है.
उक्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जीआरपी पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुट गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष शशि कपूर ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में जांच की जा रही थी.
इसी क्रम में सुबह 6.15 बजे तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ केंद्र के पास देखा गया. पुलिस को देखते हुए दो युवक वहां से भागने की कोशिश करने लगे. जिस पर शक होने पर उक्त तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद जांच की गयी तो गुड्डू व विजय के जेब से पुलिस ने ब्लेड बरामद किया. साथ ही तीनों युवकों से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
उक्त तीनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी नजर स्टेशन व चलती ट्रेनों में रहती है जहां वह घटना को अंजाम देते हैं. खबर प्रेषण तक पुलिस उक्त तीनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुयी थी. कार्रवाई के दौरान आरक्षी जयप्रकाश पासवान, अजित कुमार सिंह, अशोक कुमार व गोपाल कुमार की टीम शामिल थी.