Advertisement
सोलर पैनल से लैस किये जायेंगे समस्तीपुर जंक्शन
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन हरित उर्जा से जुड़ेगा. जंक्शन पर विद्युत आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्टेशन को सोलर पैनल से लैस किया जायेगा.सोमवार की दोपहर सोलर पैनल लगाने के लिये संबंधित उपकरण समस्तीपुर जंक्शन पर लाये गये हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि जंक्शन पर […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन हरित उर्जा से जुड़ेगा. जंक्शन पर विद्युत आपूर्ति के लिये वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्टेशन को सोलर पैनल से लैस किया जायेगा.सोमवार की दोपहर सोलर पैनल लगाने के लिये संबंधित उपकरण समस्तीपुर जंक्शन पर लाये गये हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि जंक्शन पर ग्रीन इनर्जी अभियान के तहत इसकी व्यवस्था की जा रही है. स्टेशन के कार्यालयों पर इसकी विद्युत आपूर्ति की जायेगी.
जंक्शन के छतों पर सोलर पैनल को लगाया जायेगा. जिससे नियमित रूप से 24 घंटे के बिजली आपूर्ति की जायेगी. समस्तीपुर जंक्शन पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था फिलहाल पारंपरिक माध्यम से ही संचालित की जा रही है. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण के साथ ही प्लेटफार्म संख्या एक का विद्युतीकरण भी किया जा रहा है.
ऐसे में रेलवे की ओर से जंक्शन पर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के लिये ट्रैक्शन से भी इसे जोड़ा जायेगा. इससे रेलवे की विद्युत ऊर्जा की खपत में काफी कमी आयेगी. वहीं सोलर पैनल के जुड़ जाने के बाद लगभग 80 फीसदी बिजली की आपूर्ति में बचत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement