मोहनपुर : महनार-मोहिउद्दीननगर मुख्य पथ पर स्थित मोहनपुर गांव में एक कटघरे से चोरी का प्रयास करते चार युवक रंगेहाथ पुलिस के हत्थे गुरुवार की रात चढ़े़. उनके पास बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक भी बरामद करने में सफलता मिली है़. जिसकी पहचान डुमरी दक्षिणी गांव के रोबिन कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार व विक्रम कुमार के रूप मे की गयी है़.
पुलिस ने हिरासत में लिए गये युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ ओपी अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस रात्रि गश्ती दल जब उक्त गांव के पास से गुजर रही थी तो कटघरे के पास बिना नम्बर प्लेट की बाइक खड़ी थी़ जहां चार संदिग्ध लड़के कटघरे को तोड़कर सामान निकालते देखे गये़.
मौके वारदात सअनि सुमंत कुमार सिंह, कमलेश राय प्रभाकर व पुलिस बल के जवानों ने चारों लड़कों को दौड़कर पकड़ने में सफलता प्राप्त की़ हिरासत में लिये गये लड़कों ने पुलिस को जानकारी दी कि कटघरे में पेट्राल, डीजल व अन्य सामानों का दुकान संचालित कर रहे दुकानदार मंजय राय की दुकान से कटघरे तोड़कर पहले पेट्राेल निकाल कर बाइक में भरी, तदुपरांत डीजल को नीचे गिरा दिया गया व गल्ले में रखे रुपये पैसे भी निकाल लिये गये़.