समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने वर्चस्व को लेकर एक युवक को गोली मार दी़ जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है़ जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है़ जख्मी युवक नीरपुर निवासी श्रीराम सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह उर्फ राजा बताया जाता है़ उसकी मां बबीता देवी मुफस्सिल थाने में चार युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि मनीष मंगलवार की रात अपने घर में सोया हुआ था़ इसी दौरान उसके कमरे की खिड़की से अपराधियों ने उसे गोली मार दी़ गोली मनीष की पीठ में लगी है़
गोली की आवाज पर जगे परिजन जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधी फरार हो गये थे़ लहूलुहान अवस्था में परिजनों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया़
पारिवारिक सूत्रों का बताना है कि डीएमसीएच में चिकित्सकों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है़ लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है़ इधर, घटना को लेकर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि जख्मी की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है़
शव पहुंचते ही खरशाम में मचा कोहराम
शिवाजीनगर .खरशाम गांव में रोशन मंडल का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शव को देख पत्नी ज्योति देवी, बूढ़ी मां मीतो देवी एवं परिवार के लोग शोक में डूबे में हैं. लोगों ने बताया कि रोशन मंडल कुछ दिन पहले ही अपनी साली की शादी के लिए मुंबई से आया हुआ था.
मंगलवार की देर शाम अपने ससुराल सिंघिया थाना क्षेत्र रामपुरा गांव जा रहे थे. जहां बिरौल थाना क्षेत्र के देकुली धाम के समीप सामने से आ रहे पिकअप ने ठोकर मार दिया. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गौरी शंकर मंडल, श्रवण मंडल, गणेश मंडल, लक्ष्मण मंडल आदि शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाने में जुटे थे.
हसनपुर में ट्रेन से कट कर हुई अधेड़ की मौत
हसनपुर. समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन के उत्तरी भाग में गाड़ी के कटने से अधेड़ की मौत हो गयी. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. रेल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजे स्टेशन मास्टर के द्वारा घटना की सूचना दी गई.