समस्तीपुर : डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अब आसमान साफ रहेगा. मौसम का मिजाज भी शुष्क बना रहेगा. आगामी 10 मार्च तक के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. औसतन 7 से 10 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा चल सकती है. हालांकि 10 मार्च को कहीं-कहीं पुरवा हवा चलने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने सरसों की कटनी, दौनी एवं सुखाने के कार्य को उच्च प्राथमिकता देकर समपन्न कराने का सुझाव दिया है.
आलू की खुदाई कर भंडारित करें. रबी मक्का की धनबाल व मोचा निकलने से दाना बनने की अवस्था वाली फसल में पर्याप्त नमी बनाये रखने का सुझाव दिया है. बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 1.1 डिग्री नीचे है.