सरायरंजन : थाना क्षेत्र के सरायरंजन बाजार स्थित चौराहे के समीप सोमवार की शाम पिकअप वैन की ठोकर से एक बालिका की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन समेत घटना स्थल से भागने में सफल रहा. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार स्थित को चौराहे को जाम कर दिया.
मृत बालिका की पहचान थाना क्षेत्र के सुरमार मेयारी निवासी रामलाल राय की डेढ़ वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राम लाल राय की पत्नी प्रियंका देवी अपने देवर विनय कुमार राय के साथ बाइक पर सवार होकर मोरवा मेला से वापस लौट रही थी. उक्त बाइक पर उनकी डेढ़ वर्षीया पुत्री आयुषी भी बैठी थी. सरायरंजन बाजार मे रूककर वह सामान खरीदने लगी इस बीच सड़क किराने खड़ी उनकी पुत्री एक मालवाहक पिकअप वैन की चपेट मे आ गयी. नतीजतन घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बांस बल्ली घेर कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतका के परिजन को उचित मुआवजा दिलाने, घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार करने एवं सरायरंजन बाजार से अतिक्रमण हटाने मांग पर अड़े थे. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.समाचार प्रेषण तक सड़क जाम समाप्त नहीं कराया जा सका था.