18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरती देवी को मिला समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख का ताज

प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी एक वोट से हुईं पराजित 36 में से 35 पंसस ने लिया मतदान में हिस्सा समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड पंचायत समिति के प्रमुख का ताज आरती देवी को मिला़ वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक वोट से पराजित कर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई़ बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि […]

प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी एक वोट से हुईं पराजित

36 में से 35 पंसस ने लिया मतदान में हिस्सा
समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड पंचायत समिति के प्रमुख का ताज आरती देवी को मिला़ वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को एक वोट से पराजित कर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई़ बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि पंचायत समिति के 36 सदस्यों में हरपुर एलौथ के एक पंसस की मृत्यु हो चुकी है़ इस कारण कुल 35 पंचायत समिति सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया़ आज हुई वोटिंग में 35 में से 18 वोट पंचायत समिति सदस्य आरती देवी को मिला़ वहीं 17 वोट पंचायत समिति सदस्य आरती देवी को मिला़ इस तरह एक वोट से आरती देवी प्रखंड प्रमुख चुन ली गई़ प्रमुख के चुनाव को लेकर समस्तीपुर प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी़ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी़ चुनाव की देखरेख के लिये प्रेक्षक की भी तैनात किये गये थे़
ऐसे हटी थीं पूर्व प्रमुख इंगलिश देवी
प्रखंड प्रमुख इंगलिश देवी के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 27 जुलाई को बहस के बाद हुई वोटिंग के बाद फैसला को सुरक्षित रखते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मंतव्य मांगा गया था़ उस वक्त हुई वोटिंग में 34 सदस्यों ने हिस्सा लिया था़ एक पंसस की तो पहले ही मौत हो चुकी है, वहीं एक अन्य पंसस उस वक्त जेल में थे़ 36 पंचायत समिति सदस्यों में से 27 ने बहस में हिस्सा लिया था़ वोटिंग में 18 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मत डाला था़ उसके बाद सदस्यों के बीच मतभिन्नता हो शुरू हो गई़ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध कर रहे पंससों का कहना था कि 36 सदस्यों में 18 ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है़ इस तरह पक्ष विपक्ष बराबर पर है़ वहीं अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोटिंग करने वाले पंससों का कहना था कि 36 की जगह 34 पर ही मतों की गणना होनी चाहिए़ चूंकी एक सदस्य की मौत हो चुकी है तथा दूसरा जेल में है़ इस तरह मात्र 16 पंसस का ही समर्थन प्रमुख इंगलिश देवी को प्राप्त है़ उन्होंने सदन का विश्वास खो दिया़ इस मतभेद के बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मार्ग दर्शन मांगा था़ मार्गदर्शन के आलोक में आज वोटिंग हुई़ विदित हो कई गंभीर आरोप प्रमुख पर लगाते हुए 19 पंचायत समिति सदस्यों ने इंगलिश देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें