बिना सूचना राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण हुई कार्रवाई
Advertisement
डीएम ने बैठक से गायब रहे चार अधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण
बिना सूचना राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण हुई कार्रवाई समस्तीपुर : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा अवर निबंधक पदाधिकारी रोसड़ा व किशनपुर से स्पष्टीकरण पूछा है़ ये चारों अधिकारी मंगलवार को राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित थे़ […]
समस्तीपुर : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी तथा अवर निबंधक पदाधिकारी रोसड़ा व किशनपुर से स्पष्टीकरण पूछा है़ ये चारों अधिकारी मंगलवार को राजस्व एवं आंतरिक संसाधन की बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित थे़ इनकी अनुपस्थिति के कारण इनके विभागों की समीक्षा नहीं हो सकी़ जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी विभागों के राजस्व वसूली की समीक्षा की़ सबों को लक्ष्य के हिसाब से राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया़ जिले में भू-राजस्व संग्रहण का लक्ष्य 25 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है़
सभी सीओ को तत्परता के साथ इस लक्ष्य को पूरा करने को कहा गया़ जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में पीछे रहने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी़ उन्होंने अभियान बसेरा के तहत चिह्नित परिवारों को वास भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ ऑपरेशन दखल देहानी में बेदखल पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिलाने का आदेश सभी सीओ को दिया़ जिले 13 प्रखंडों में ही अबतक ऑनलाइन म्यूटेशन का काम शुरू हो सका है़ इन 13 प्रखंडों में कुल 4063 ऑनलाइन म्यूटेशन हुआ है़
जिनमें बिथान, दलसिंहसराय, हसनपुर, कल्याणपुर, मोहनपुर, मोहिउद्दीनगर, पटोरी, रोसड़ा, समस्तीपुर सदर, सरायरंजन, उजियारपुर, विद्यापतिनगर तथा वारिसनगर शामिल है़ जिलाधिकारी ने बचे हुए प्रखंडों जल्द ऑन लाइन म्यूटेशन का काम शुरू कराने को कहा़ इसके लिए उन्होंने सातों अंचलों के अंचलाधिकारी को व्यक्ति रूप से डिजिटल सिगनेचर तथा माइग्रेशन का काम कराने को कहा़
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी अधिकारियों को अपने निजी वाहन में हाईसेक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने को कहा़ उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी लालबाबू सिंह को नियमित वाहनों की चेंकिग कराने तथा कागजात नहीं रहने पर जुमार्ना करने को कहा़ प्रेशर हार्न लगाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया़ कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम उन्होंने मुख्यमंत्री फसल बीमा के तहत अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने को कहा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement