दलसिंहसरायः घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. वहीं भाग रहे हमलावर भाई ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी हमलावर छोटे भाई की मौत अनुमंडल अस्पताल में हो गयी. मामला थाना क्षेत्र के केवटा गांव में हुई. मृतक बंगाली दास का पुत्र पप्पू दास (25) बताया जाता है. जबकि मृतक के हमले से जख्मी बड़े भाई मनोज दास की चिकित्सा पुलिस संरक्षण में अनुमंडल अस्पताल में चल रही है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार ने बताया कि मृतक के पिता व जख्मी भाई के फर्द बयान के आधार पर मामले की अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस अपनी कार्रवाईमें जुटी है. घटना को लेकर मृतक के पिता बंगाली दास ने दर्ज प्राथमिकी में अपने पुत्र मनोज दास व अज्ञात ग्रामीणों के द्वारा मारपीट करने से उसके छोटे पुत्र पप्पू दास की मौत अस्पताल में होने का आरोप लगाया है. साथ ही लाठी डंडा व ईंट से वार कर उसे जख्मी करने की बात कही है. प्राथमिकी में कहा कि उसका लड़का पप्पू दूसरे लड़के मनोज का दरवाजा तीन दिन पहले तोड़ दिया था. बुधवार की शाम आये मनोज ने छोटे भाई पप्पू से दरवाजा तोड़ने के बारे में पूछा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी बीच पप्पू ने ब्लेड से मनोज के गर्दन पर कई बार कर डाले. आगे कहा गया है कि बुरी तरह जख्मी मनोज ने गर्दन काट दिया की बात कहते हुए घर से निकला. तभी पप्पू बाहर की तरफ भागने लगा जिसके पीछे मनोज भी दौड़ा. वहीं मृतक के पिता ने बयान में आगे कहा है कि कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि मनोज व ग्रामीणों द्वारा मारपीट के कारण उनका बेटा पप्पू जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इइनसेट
जख्मी मनोज के बयान पर हुई प्राथमिकी
दलसिंहसराय. भाई भाई के विवाद में हमलावर व मृतक छोटे भाई के वार से जख्मी मनोज के बयान पर भी पुलिस ने एक अलग प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें जख्मी मनोज ने कहा है कि वह करीब चार को अपने घर के बरामदा पर बैठा था. इसी बीच उसका छोटा भाई पप्पू आया और ताड़ी पीने के लिए पैसा मांगने लगा. इनकार करने पर पहले मारपीट कर गिरा दिया और अपने कमर से छुड़ा निकालकर जान मारने की नीयत से उसके गले में मार दिया. साथ ही उसके पॉकेट से चार हजार रुपये भी निकाल लिये. वहीं जब उसकी पत्नी बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी.