उद्घाटन के छह वर्षों बाद भी शुरू नहीं हो सका गोलाघाट पुलिस चेकपोस्ट
Advertisement
विभाग फीसड्डी,गोलाघाट चेक पोस्ट से हटाये गये पुलिस बल
उद्घाटन के छह वर्षों बाद भी शुरू नहीं हो सका गोलाघाट पुलिस चेकपोस्ट दलसिंहसराय : सुरक्षा को ले जहां पुलिस प्रशासन आमलोगों से सहयोग की अपेक्षा करती है़ वहीं खुद विभाग इस दिशा में लोगों के सुरक्षा की जिम्मेवारियों को निभाने में फीसड्डी साबित हो रही है़ इसकी बानगी यह है कि शहर की हृदयस्थली […]
दलसिंहसराय : सुरक्षा को ले जहां पुलिस प्रशासन आमलोगों से सहयोग की अपेक्षा करती है़ वहीं खुद विभाग इस दिशा में लोगों के सुरक्षा की जिम्मेवारियों को निभाने में फीसड्डी साबित हो रही है़ इसकी बानगी यह है कि शहर की हृदयस्थली महावीर चौक पर नगर विकास समिति की ओर से बना कर पुलिस विभाग को दिये गये पुलिस चेक पोस्ट महीनों से बंद कर दिया गया है़ वहीं इसमें तैनात पुलिस बलों को चेक पोस्ट से हटाते हुये अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने से चेक पोस्ट में महीनों से ताला लटका पड़ा है़
इतना ही नहीं नगर विकास समिति की ओर से ही शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर 6 मार्च 2012 को गोला घाट के समीप बना कर तत्कालीन एसवी वरुण कुमार सिन्हा के हाथों पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन कराते हुए पुलिस विभाग को चेक पोस्ट हस्तगत कराया गया़ मगर उद्घाटन के छह वर्ष बीत जाने के बाद भी इस चेक पोस्ट को विभाग की ओर से न तो शुरू किया जा सका और न ही आज तक किसी पुलिस कर्मियों की तैनाती ही की गई़ जिस कारण यह इन दिनों आवारा पशुओं व मवेशियों के शरणस्थल बन कर आते जाते लोगों को मुंह चिढ़ाते नजर आ रही है़ लेकिन पुलिस विभाग की नजरें आज तक इसे चालू कराने की दिशा में इनायत नहीं हो सकी़
नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका व महासचिव हरिश्चंद्र पोद्दार ने बताया कि समिति की ओर से शहरवासियों की सुरक्षा व अपराधियों के आवाजाही पर नजर रखने के उद्देश्य से महावीर चौक पर पुलिस चेक पोस्ट बनाकर करीब नौ साल पहले तत्कालीन एसपी ए़क के़ गुप्ता को हस्तगत कराया गया़ काफी लंबे इंतजार के बाद इसे शुरू तो किया गया़ मगर महीनों से इसे बंद कर यहां तैनात पुलिस बलों को विभाग ने हटा लिया़ जिससे इसमें ताला लटका पड़ा है़ आगे बताया कि वर्ष 2012 में शहर के गोलाघाट वाले रास्ते में बाढ़ के दाल व्यवसायी की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वे अपने व्यवसाय के सिलसिले में दलसिंहसराय से वापस लौट रहे थे़ तब शहर के गोला घाट में गल्ला व्यवसायियों की अधिक संख्या को देखते हुये उनकी सुरक्षा के मद्देनजर नगर विकास समिति ने गोला घाट में बलान नदी किनारे पुलिस चेक पोस्ट बना कर तत्कालीन एसपी वरूण कुमार सिन्हा को उसकी चाबी सौंप दिया था
और उसका उद्घाटन करते हुये तत्कालीन एसपी ने भी सुरक्षा को लेकर इसकी जरूरत मानते हुये पुलिस बलों की तैनाती का आश्वासन दिया था़ मगर छह वर्ष बाद भी इसे श्ुरू नहीं किया जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करता है़ वहीं जनहित व सुरक्षा को लेकर दोनों पुलिस चेक पोस्ट को शुरू किये जाने की अनिवार्यता भी बतायी़ इसको लेकर पूछे जाने पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस बलों की कमी को देखते हुये महावीर चौक के चेक पोस्ट को तत्काल बंद किया गया है़
वहीं, पुलिस बलों के अभाव में गोलाघाट पोस्ट को शुरू नहीं किया जा सका़ वहीं इसको लेकर एसपी समेत उच्च पदाधिकारियों से पुलिस बलों की तैनाती किये जाने के बाबत पत्र लिखे जाने व पुलिस बलों की उपलब्धता होने पर इसे शुरू किये जाने की बात कही़ वहीं नवपदस्थापित एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि पुलिस बलों की उपलब्धता के साथ ही इसे पुन: चालू किये जाने को लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement