उजियारपुर, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शुक्रवार की देर रात मिनी बस पर बिजली का तार गिरने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन अन्य लोग झुलस गये. गंभीर रूप झुलसे विकास को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में विद्युत अधीक्षण अभियंता अरविंद प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है.
मामले की जांच कर उचित कदम उठाया जायेगा. थानाध्यक्षसंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सुनील कुमार झा अपनी मां का दाह संस्कार कर सिमरिया घाट से सिटी राइड मिनी बस से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घर के पास वाहन घुमाने के दौरान नीचे लटक रहा बिजली का तार टूट गया जिससे वाहन में करंट आ गया. इससे सुनील झा के इकलौते पुत्र अमरप्रीत झा उर्फ दंपी (20 वर्ष) की करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गांव के नित्यानंद मिश्र, विकास कुमार झा, यशवंत कुमार मिश्र बुरी तरह झुलस गये. परिवार के लोगों ने तत्काल सभी झुलसे लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. गांव के लोग भी सुनील झा के इकलौते पुत्र की मौत पर शोक में डूबे हुए हैं. वह अपने परिवार का इकलौता वारिस था.
पीओ की तैयारी कर रहा था अमरप्रीत
सुनील झा के इकलौते पुत्र अमरप्रीत उर्फ दंपी पटना में रह कर पीओ की तैयारी कर रहा था. वह अपनी दादी के निधन का समाचार सुनकर वह दाह संस्कार में भाग लेने के लिए आया था. सुनील झा अपनी मां के साथ-साथ अपने इकलौते पुत्र की मौत से वे गहरे सदमे में हैं. परिवार के लोगों के क्रंदन से गांव पूरी तरह गम में डूब गया है.