ताजपुरः बंगरा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 स्थित चकबंगरी पुलिया के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने देवघर से पूजा कर स्कॉर्पियो से लौट रहे तीर्थयात्रियों के साथ पिस्तौल के बल पर लूटपाट की. विरोध करने पर स्कॉर्पियो के चालक को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.
थाना गश्ती पुलिस को आते देख सभी अपराधी अपने वाहन से मौके से भाग निक ले. पीड़ित तीर्थ यात्री मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के रामपुर हरि निवासी निर्मल कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात अपराधियों को आरोपित करते हुए दस हजार रुपये नकद एवं मोबाइल लूटने की बातें बतायी है.
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है. यहां बता दें कि आये दिन एनएच 28 पर वाहन सवार लोगों को अपराधी टारगेट बना कर लूटपाट करते हैं.जिससे खास कर रात के वक्त इस क्षेत्र से गुजरते हुए वाहन सवार लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम होगया है.