शहबाजपुर के वार्ड नंबर 13 के सदस्य पर लगा अारोप, होगी जांच
Advertisement
शौचालय निर्माण में दो हजार की अवैध वसूली
शहबाजपुर के वार्ड नंबर 13 के सदस्य पर लगा अारोप, होगी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली एक और मोहलत समस्तीपुर : शौचालय निर्माण कराने के बाद लोग राशि के लिये दर-दर भटक रहे हैं. लोगों से शौचालय निर्माण के एवज में प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 हजार की अवैध वसूली का मामला सामने […]
प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिली एक और मोहलत
समस्तीपुर : शौचालय निर्माण कराने के बाद लोग राशि के लिये दर-दर भटक रहे हैं. लोगों से शौचालय निर्माण के एवज में प्रोत्साहन राशि के रूप में 2 हजार की अवैध वसूली का मामला सामने आया है.
इस बावत उजियारपुर के घटहो के शहबाजपुर के वार्ड 13 निवासी रितेश कुमार ने जिला जल स्वच्छता समिति के पास आवेदन देते हुये वार्ड सदस्य श्रुति कुमारी पर प्रोत्साहन राशि के एवज में 2 हजार की अवैध वसूली करने की मांग की शिकायत की है. इस पर संज्ञान लेते हुये डीडीसी वरुण कुमार मिश्र ने दलसिंहसराय के बीडीओ को इस बावत पत्रांक 1345 जारी करते हुए जांच कर मामले की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर विभाग को उपलब्ध कराने को कहा है. बताते चलें कि शौचालय निर्माण कराकर प्रखंड व वार्ड को धराधर ओडीएफ तो घोषित किया जा रहा है.
नहीं हो रहा शौचालय की राशि का भुगतान
मगर लोगों को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. कई जगहों से निर्माण राशि के एवज में 2 हजार की मांग वह भी राशि खाते पर भेजे जाने से पहले करने की शिकायत लोगों ने की है. मगर आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है. इधर विभागीय सूत्र की मानें तो विगत दिनों तो एक प्रखंड के बीडीओ पर प्रपत्र क गठित होने की कार्रवाई अंतिम समय पर रोक दी गयी. उन्हें एक मोहलत फिर दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement