समस्तीपुर : संभावित बाढ़ को देखते हुये समस्तीपुर रेल मंडल ने ऐसे 11 सवंदेनशील प्वाइंट को चिन्हित किया है. जहां बारिश के दौरान बाढ़ से रेल परिचालन प्रभावित होने की संभावना अधिक है. इसमें सीतामढी व नरकटियागंज स्टेशन के बीच, हरिनगर, सहरसा धमारा रेल खंड व कोपरिया क्षेत्र के स्टेशन शामिल है. मंडल ने इन खंडों पर संभावित बाढ़ को देखते हुये तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मानसून रिजर्व के दौरान पुल से लेकर ट्रेक तक में तैयारियां चलायी जा रही है. इधर, समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डिवीजनल इंजिनयर कॉर्डिनेशन बीके सिंह ने बताया कि बाढ़ को देखते हुये मंडल में ऑन विहल्स की तैयारी की गयी है. इसमें 24 घंटे रेलवे किसी भी आपातकालीन व्यवस्था को सुचारु रुप से नियंत्रित कर सकेगा.
इसके अलावा रनिंग कांट्रेक्ट के तहत बाढ़ को लेकर सिंगर, स्टोन चिप्स, बोल्डर की व्यवस्था रेलवे की ओर से की जा रही है. इसके साथ ही मंडल के विभिन्न खंडों पर मानसून पेट्रोलिंग के लिये खाका तैयार कर लिया गया है. मानसून रिजर्व के तहत इसके अलावा विभिन्न जगहों पर स्टोन डस्ट व बोल्डर की व्यव्स्था की गयी है. समस्तीपुर में मुक्तापुर के पास भी इसका भंडारण किया गया है. मंडल इस बार खासकर ऐसे स्टेशनों पर फोकस किया हुआ है जो की नदी से सटे व निचले इलाके में शामिल हैं. इसके अलावा विभिन्न पुलों पर पेंटिंग व अन्य माध्यम से काम चला रहा है.