दलसिंहसरायः 11 माह की मासूम बच्ची के साथ एक हवसी युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना बुधवार की देर रात शहर के लोकनाथपुर गंज मुहल्ले में घटी. बच्ची को बगलगीर युवक ने दादी की गोद से खेलाने के बहाने ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. जब परिजनों को आरोपी युवक की मां ने बच्ची को सौंपा. तब लहूलुहान बच्ची को देख तुरंत घरवालों ने उसे एक निजी नर्सिग होम में व फिर अनुमंडल अस्पताल में भर्त्ती कराया.
जहां प्रारंभिक उपचार के बाद तुरंत इलाज व मेडिकल जांच के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर किया. इधर दुष्कर्म की बात पता चलते ही लोगों ने कथित युवक को धर दबोचा. साथ ही उसकी धुनाई करते हुए पुलिस को सौंपा. धराया युवक लोकनाथपुर गंज का ही स्व. महेश्वर दास का पुत्र अरविंद दास (22) बताया जाता है. इस बावत पीड़िता बच्ची की मां व दादी ने बताया कि उसके घर में शादी थी. पीड़िता बच्ची के बुआ की शादी को लेकर बारात आने से जयमाला की रस्म हो रही थी. इसी बीच बच्ची अपने दादी की गोद में खेल रही थी. करीब 11 बजे रात्रि में बगलगीर आरोपी युवक ने बच्ची को उसकी दादी की गोद से खेलाने के बहाने ले लिया. जब घर के लोग रस्म के बाद बच्ची को खोजने लगे तो वह नहीं मिली. इसी बीच करीब ढ़ाई बजे रात्रि में आरोपी युवक बच्ची को लाकर देते हुए बोला कि बच्ची उसके घर में सो रही थी. तब वह उसे उठाकर यहां लायी.
बच्ची की मां ने कहा कि खून से लथपथ होने पर उसे निजी नर्सिग होम ले जाया गया. जहां से अनुमंडल अस्पताल पहुंची. थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार ने पूछने पर कहा कि पीड़िता बच्ची को इलाज के लिए व मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं आरोपी युवक को प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही जेल भेजे जाने की बात भी थानाध्यक्ष ने कही. दूसरी तरफ दूधमुंही बच्ची के साथ ऐसी घटना की चहुंओर निंदा की जा रही थी.