28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 डिब्बे की डीएमयू चलाने की तैयारी में जुटा रेलवे

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल की रक्सौल समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन की क्षमता में विस्तार हो सकता है. अभी जहां 6 कोच वाली डीएमयू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है वहीं मंडल अब इसे 16 डिब्बों तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. जिससे इस ट्रेन की सवारी क्षमता में बढ़ोतरी होकर मंडल के राजस्व […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल की रक्सौल समस्तीपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन की क्षमता में विस्तार हो सकता है. अभी जहां 6 कोच वाली डीएमयू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है वहीं मंडल अब इसे 16 डिब्बों तक बढ़ाने पर विचार कर रहा है. जिससे इस ट्रेन की सवारी क्षमता में बढ़ोतरी होकर मंडल के राजस्व में भी इजाफा हो सके. हालांकि इन डब्बों को बढ़ाने की योजना मंडल के सुगौली-रक्सौल रेलखंड के विद्युतीकरण के बाद ही शुरू हो सकेगी. जबकि मंडल में मेमू ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी सुगबुगहाट शुरू हो गयी है.

इसको लेकर भी कार्य योजना समस्तीपुर मंडल में बनाया जा रहा है. हालांकि मेमू ट्रेनों का परिचालन समस्तीपुर-मोतिहारी रेलखंड पर ही होने की अधिक उम्मीद है. इस बाबत जानकारी देते हुए सीनियर डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर अमरेश कुमार ने बताया कि दोनों ही खंड पर यात्री सुविधा बेहतर हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. विद्युतीकरण कार्य के पूर्ण होने के बाद ही रेल कोच में बढ़ोतरी व मेमू ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा. बताते चलें कि फिलहाल समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से तीन डीएमयू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें समस्तीपुर रक्सौल, समस्तीपुर जयनगर व समस्तीपुर दरभंगा के बीच डीएमयू ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रक्सौल समस्तीपुर के बीच चल रही डीएमयू ट्रेन लगभग 187 किलोमीटर की दूरी तय करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें