मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, धर्मपुर में बुधवार की बुधवार की रात विद्यालय के भंडार गृह से ताला तोड़कर एमडीएम का चावल सहित अन्य सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुइ है़ इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुस्तहकुहजमा खान के द्वारा स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया गया है़
Advertisement
विद्यालय से एमडीएम चावल की हुई चोरी
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, धर्मपुर में बुधवार की बुधवार की रात विद्यालय के भंडार गृह से ताला तोड़कर एमडीएम का चावल सहित अन्य सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये जाने की सूचना प्राप्त हुइ है़ इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुस्तहकुहजमा खान के द्वारा स्थानीय थाना में एक आवेदन […]
गुरुवार की सुबह पहुचे एचएम की सूचना पर दारोगा दिलीप कुमार सिंह, एमडीएम प्रभारी पंकज कुमार रमानी व विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सिंह ने मामले की जांच की़ एचएम ने जानकारी दी कि विद्यालय प्रात:कालीन होने के कारण जब वे विद्यालय पहुंचकर मुख्य दरवाजा खोला तो विद्यालय परिसर में चावल के दाने विखरे पड़े थे़
अचानक मेरी नजर रसोइ भंडार गृह कक्ष के टूटे ताले पर गयी़ भौचक्का रह गया़ अन्दर जाकर देखा तो चावल की 12 बोरी गायब थी़ वहीं पांच बोरी चावल विद्यालय के अन्य जगहों एवं बाहर फेंके परे थे. भंडार गृह कक्ष में रखे दोनों ट्रंक के ताले भी तोड़ डाले गये थे़ जिसमें रखे दाल और खाद्य तेल भी गायब पाये गये. विद्यालय की घंटी का इस्तेमाल दीवार तोड़ने में भी इस्तेमाल की गयी थी़ साथ ही विद्यालय परिसर में अज्ञात चोरों ने कई जगह मैला भी फेंक दिया था़
चोरी की घटना ने बढ़ायी शिक्षकों की परेशानी
बीते 16 अप्रैल को मध्य विद्यालय, हरैल में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देकर 7 बोरी चावल, चार टोपियां व दो गैस सिलेन्डर गायब कर दिया था़ जिसका उद्भेदन अततक नहीं किया गया है़ वहीं मध्य विद्यालय, धर्मपुर में चोरी की इस घटना से शिक्षकों में दहशत एवं परेशानी का आलम कायम हो गया है़ कई एचएम ने जानकारी दी कि आगामी दो जून से प्राथमिक शिक्षा प्रदाता विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी होने वाली है़ लगातार घट रही चोरी की घटना से कई तरह की आंशका बलबती होने लगी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement