समस्तीपुर/सरायरंजन : जिले के घटहो थाना क्षेत्र के अरमौली गांव में मंगलवार की सुबह पंचायती के दौरान जमकर मारपीट हो गयी़ इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग जख्मी हो गये़ जख्मियों में रामा साह की पत्नी निर्मला देवी समेत महेंद्र साह, नंद किशोर साह, संजीव कुमार साह, जगदीश साह आदि को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ उधर, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है़ थानाध्यक्ष एसआई सरयुग मिस्त्री के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है़
थानाध्यक्ष के मुताबिक दोनों पक्षों ने पांच-पांच लोगों को आरोपित करते हुए एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया है़ घटना को लेकर बताया जाता है कि चार दिन पूर्व 25 मई को लक्ष्मी साह पर एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा था़ इसी मामले को लेकर मंगलवार की सुबह गांव के शनिचरा स्थान में लक्ष्मी साह के विरूद्ध पंचायती बैठायी गयी थी़ जहां विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया़ थानाध्यक्ष के अनुसार एक पक्ष से महेंद्र साह ने लक्ष्मी साह, नरेश साह, उमेश साह एवं लक्ष्मी साह की पत्नी गनौरी देवी सहित पांच को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ जबकि दूसरे पक्ष से लक्ष्मी साह ने महेंद्र साह, रामसागर साह, संजीव साह एवं जगदीश साह आदि को आरोपित करते हुए केस दर्ज कराया है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़