प्राथमिकी में सास व ससुर पर प्रताड़ना का आरोप
Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया सच
प्राथमिकी में सास व ससुर पर प्रताड़ना का आरोप हर प्रखंड का होगा अलग खेल मैदान समस्तीपुर : जिले के सभी प्रखंडों का अपना अलग एक खेल का मैदान होगा. इसमें लोगों को बेहतर खेल की सुविधा के साथ साथ उन्हें दौड़ने के लिये जगह भी मुहैया करायी जायेगी. अभी तक पांच प्रखंडों में इसका […]
हर प्रखंड का होगा अलग खेल मैदान
समस्तीपुर : जिले के सभी प्रखंडों का अपना अलग एक खेल का मैदान होगा. इसमें लोगों को बेहतर खेल की सुविधा के साथ साथ उन्हें दौड़ने के लिये जगह भी मुहैया करायी जायेगी. अभी तक पांच प्रखंडों में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष प्रखंडों में भी इसे अगले साल तक पूरा कर लिया जायेगा. यह बातें सूबे के कला व संस्कृति विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ने परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों में खेल की प्रतिभा को तराशने के लिये एकलव्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इसकी सुविधाओं को और भी विस्तार किया जायेगा.
पीएम के चार साल के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य व केंद्र दोनों सरकार लोगों के विकास में जुटी हुई है. विगत 48 साल में जितना काम नहीं हुआ वह पिछले चार सालों में पूरा किया गया है. ऐसे ही विकास की गंगा सूबे में बहती रहेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष रामसुमरन सिंह, प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार, शशिकांत आनंद, रौशन यादव, शशिधर झा, शिवशंकर चौधरी, रामदुलार चौरसिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement