27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हाथ नहीं आया जेवर का लुटेरा

मोरवा : मोरवा बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके से जेवर लूट कर भागने वाले अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इस तरह से अपराधी में सुनियोजित तरह से घटना को अंजाम दिया और उससे भी आगे बढ़कर ताजपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. उससे लगता था कि अपराधियों की पहचान निश्चित है. पुलिस […]

मोरवा : मोरवा बाजार के भीड़ भाड़ वाले इलाके से जेवर लूट कर भागने वाले अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इस तरह से अपराधी में सुनियोजित तरह से घटना को अंजाम दिया और उससे भी आगे बढ़कर ताजपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. उससे लगता था कि अपराधियों की पहचान निश्चित है. पुलिस जल्द ही सारे मामलों को तुरंत सुलझा लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीसीटीवी के तमाम फुटेज, पीड़ित दुकानदार व उसके स्टाफ का बयान, घटना के बारे में आमलोगों की रॉय और सबसे बढ़कर पुलिस का खुफिया तंत्र भी इस राज को खोलने में अबतक असफल रहा है. अब तो स्थानीय लोग भी इस घटना को भूलने लगे हैं,

तो पुलिस भी इस वारदात को मंथर गति से जांच कर रही है. दुकानदार अब भी दहशत में बताये जाते हैं. उन्हें अन्य ग्राहकों में भी उसकी छवि दिखाई देती है, लेकिन सब मन मसोस कर लुटे गये सामान से संतोष किये बैठे हैं. स्थानीय लोगों की नजरें अब भी पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है, ताकि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. बताते चलें किऑव बाजार में करीब डेढ़ महीना पहले अनिल ज्वेलर्स की दुकान से पुलिस वेश में आये अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब पंद्रह लाख के गहने लूट चलते बने थे. तब से लेकर कार्रवाई तो चल रही है, लेकिन अपराधी पुलिस की नजरों से ओझल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें