22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें लेट, ‘उबल’ रहा रेलयात्रियों का गुस्सा

समस्तीपुर : गर्मी के मौसम में भी ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन पर दर्जनभर से अधिक गाड़ियां दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं, जिसमें कुछ तो दस घंटे से अधिक लेट रहीं. इससे यात्रियों में गुस्सा बढ़ रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने […]

समस्तीपुर : गर्मी के मौसम में भी ट्रेनों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को समस्तीपुर स्टेशन पर दर्जनभर से अधिक गाड़ियां दो घंटे से अधिक देरी से पहुंचीं, जिसमें कुछ तो दस घंटे से अधिक लेट रहीं. इससे यात्रियों में गुस्सा बढ़ रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ‘स्टोरीज फ्राम स्टेशन’ के बारे में लिखा है. उन्होंने यात्रियों से रेलवे की फ्री वाईफाई की सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है. जवाब में यात्रियों ने जमकर भड़ास निकाली है. खासकर, दरभंगा से मुंबई, दिल्ली जाने व आनेवाली गाड़ियों के विलंब से चलने में जनता में आक्रोश है.

दिल्ली जा रहे यात्री वीरेंद्र सेठ ने बताया कि चलो कम-से-कम 10 से 12 घंटे देरी से आनेवाली गाड़ी का इंतजार करते हुए वाईफाई का ही मजा लिया जाये. मगर, उसमें भी डाटा यूजेज पर लिमिट लगा रखी है. मंगलवार को ट्रेन संख्या 14649 सरयु यमुना एक्सप्रेस, 04405 दरभंगा-दिल्ली एसी स्पेशल,11062 पवन एक्सप्रेस व 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली निर्धारित समय के बदले रिशिड्यूल कर रवाना करने की बात यात्रियों को बतायी गयी. इन ट्रेनों के यात्रियों को घंटों प्लेटफॉर्म पर बैठ इंतजार करना पड़ रहा है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार का कहना है कि जीएम ट्रेनों के परिचालन की निगरानी कर रहे है. बरौनी से खुलने वाली वैशाली एक्सप्रेस, दरभंगा से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें निर्धारित समय से रवाना की जा रही हैं. जीएम ने पांचों रेल मंडल को सख्त निर्देश दिया है कि यात्री ट्रेन को रोक कर मालगाड़ी के बढ़ाने पर रोक लगा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें