24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भेरोखड़ा में पिकअप को छोड़ चालक फरार

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव से पिकअप पर लदी 52 कार्टन शराब बरामद किया है. मौके का फायदा उठा कर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने मालवाहक पिकअप को जब्त कर लिया है. कारोबारियों की टोह में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस […]

ताजपुर : स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव से पिकअप पर लदी 52 कार्टन शराब बरामद किया है. मौके का फायदा उठा कर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने मालवाहक पिकअप को जब्त कर लिया है. कारोबारियों की टोह में पुलिस जुटी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि भेरोखड़ा काली पोखर रोड में एक मालवाहन खड़ा है. इसकी संदिग्ध गतिविधि को देखकर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचती इससे पहले ही चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन का पीछा करना शुरू किया.

इसी क्रम में कुछ दूर आगे जाने के बाद पिकअप सड़क किनारे पलट गयी. चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. वाहन की छानबीन करने पर पता चला कि उस पर भूसा और लहसुन लदा है. जब पुलिस ने उसे उतारना शुरू किया, तो लहसुन के नीचे छुपा कर रखी गयी 52 कार्टन शराब मिली. थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टेग एवं ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की है. पिकअप के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद शराब उन कारोबारियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी, जहां से शराब की यह खेप चली थी. यह भी पता लगाया जायेगा कि शराब किस कारोबारी को पहुंचाने के लिए लायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें