Advertisement
दो गांवों के बीच रोड़ेबाजी, फायरिंग : हंगामे के दौरान लोगों ने दुकानों में की लूटपाट
मोरवा (समस्तीपुर) : ताजपुर थाने की गुनाई बसही पंचायत का भातुआ जान चौक रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पूर्व सरपंच के बेटे की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर आये. जम कर रोड़ेबाजी की. तीन घंटे तक चले संघर्ष में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गयी. हंगामा कर […]
मोरवा (समस्तीपुर) : ताजपुर थाने की गुनाई बसही पंचायत का भातुआ जान चौक रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पूर्व सरपंच के बेटे की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडा लेकर सड़क पर उतर आये. जम कर रोड़ेबाजी की. तीन घंटे तक चले संघर्ष में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गयी. हंगामा कर रहे लोगों आसपास की दुकानों में जम कर लूटपाट की.
इस घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. घटना का जायजा लेने पहुंचे सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष संजय कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष कमल राम, अमजद अली, बांके बिहारी राय, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, पूर्व मुखिया विपिन सहनी ने पहल कर मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि गुनाई बसही के पूर्व सरपंच देवानंद मंडल के पुत्र टुनटुन मंडल खरीदे गये खेत में जेसीबी से मिट्टी काट रहा था. अचानक हरपुर भिन्डी के कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. उसकी व जेसीबी चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद चौक पर पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, हरपुर भिंडी के मुखिया पति सुरेंद्र राय अटल, उदयनारायण मंडल, गुनाई बसही के मुखिया पति प्रभात कुमार समेत ग्रामीण एकत्र होकर मामले को सुलझाने का प्रयास करने लगे. एक पक्ष द्वारा देरी किये जाने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गयी. दोनों ओर से जम कर रोड़ेबाजी की गयी. फायरिंग शुरू हो गयी. इससे लोगों में अफरातफरी मच गयी. दोनों गुटों के बीच रुक-रुक कर कई बार झड़प हुई. लोग एक दूसरे को खदेड़ने लगे. दुखन सहनी की मिठाई दुकान में जम कर लूटपाट की गयी. घटना में बतहु सहनी, मनोज कुमार सिंह समेत कई घायल हो गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement