22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में चली गोली, युवक जख्मी

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के बेझाडीह शीतलपट्टी गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में जमकर गोली चली. इसमें फायरिंग कर रहे युवक को खुद ही गोली लग गयी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी स्थित गंभीर बताते हुए […]

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के बेझाडीह शीतलपट्टी गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में जमकर गोली चली. इसमें फायरिंग कर रहे युवक को खुद ही गोली लग गयी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी स्थित गंभीर बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां उसका उपचार जारी है. घटना को लेकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. घायल युवक समस्तीपुर मोहनपुर निवासी मितेश ठाकुर है. घटना के संबंध में बताया गया है कि शीतलपट्टी गांव निवासी राजो पासवान की बेटी की शादी थी. दुल्हन के भाई का मित्र मितेश भी सामारोह में शिरकत करने पहुंचा था. बारात आने पर डीजे धुन पर लोग थिड़क रहे थे. इसी बीच मितेश ने खुशी में ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोली चलाने के क्रम में ही अचानक एक गोली हथियार में ही फंस गयी. जिसके बाद वह उसे दुरुस्त करने के लिए पास ही रखी खटिया पर बैठ गया और हथियार से गोली को निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक गोली चल गयी. गोली मितेश के दायें पजरे में जा धंसी. जिससे वह मौके पर ही लुढक गया. आसपास के लोगों ने उसे उठा कर शहर के निजी क्लिनिक में दाखिल कराया. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. संपर्क करने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि सूचना मिलने पर घटना स्थल पर गये थे. घायल बयान देने की स्थिति में नहीं था. पुलिस को पटना भेज कर घायल का बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें