Advertisement
एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाये 78 हजार रुपये
उजियारपुर : प्रखंड के अंगारघाट स्थित एसबीआई के एटीएम पर एक शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदलकर दो उचक्कों ने 78 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना गुरुवार को तब हुई जब शिक्षिका कुमारी अंजू एटीएम पर रुपये निकालने गयी थी. इस संबंध में खानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर सोनसा निवासी पीड़िता के पति दिलीप दास ने […]
उजियारपुर : प्रखंड के अंगारघाट स्थित एसबीआई के एटीएम पर एक शिक्षिका का एटीएम कार्ड बदलकर दो उचक्कों ने 78 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना गुरुवार को तब हुई जब शिक्षिका कुमारी अंजू एटीएम पर रुपये निकालने गयी थी. इस संबंध में खानपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर सोनसा निवासी पीड़िता के पति दिलीप दास ने अंगारघाट एसबीआई शाखा में अपने खाता का जब अपडेट कराया तो पाया कि उचक्कों ने कार्ड बदलने के महज दो घंटे बाद ही रोसड़ा स्थित महावीर चौक एटीएम से दो बार में बीस, बीस हजार रुपये निकाल लिये है.
इसके बाद खाते में शेष बची राशि 38 हजार रुपये को भी कुछ ही देर बाद गया जिले के वजीरगंज स्थित एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. इस संबंध में पीड़िता ने शुक्रवार को अंगारघाट थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी ने बताया आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. कल्याणपुर : स्थानीय स्टेट बैंक से उचक्कों ने एक महिला को झांसा देकर बीस हजार रुपये उड़ा लिये. सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने महिला की निशानदेही पर पड़ोस के ही गांव के एक युवक को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. महिला लदौरा निवासी नरेश वर्मा की पत्नी पवन देवी है. महिला के अनुसार वह दैनिक कार्यों के लिए बैंक से बीस हजार छुड़ाकर कर गिनने का प्रयास कर रही थी. कुछ उचक्के पास आकर नोटों का बंडल थमाते हुए उसे ठीक से रखने को कहा. तब तक रुपये गिनने की बात कही. महिला रुपये का बंडल संभाल कर रखती इसी बीच उचक्के धीरे-धीरे वहां से फरार हो गये. महिला ने बंडल की तलाशी ली तो पाया कि बंडल कागज के टुकड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement