समस्तीपुर : पिछले कुछ दिनों से जिले के बैंकों में कैश की किल्लत से बवाल मचा हुआ है. कई को अपने शादी-विवाह की तिथियों में फेरबदल तक करना पड़ा है. फिलहाल हालात में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में अब भी पांच हजार रुपये से अधिक नहीं दिये जा रहे हैं. अब जब स्थिति में कुछ सुधार हुआ है, तो एक बार फिर से कैश की किल्लत का खतरा मंडरा रहा है.
दरअसल, बैंकों में तीन दिनों तक होने वाला अवकाश लोगों को सताने लगा है. बैंकों में राशि की किल्लत के बाद अब एक बार फिर तीन दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेंगे. ऐसे में जरूरतमंदों को राशि की किल्लत हो सकती है. अगर, आपको भी राशि की आवश्यकता है, तो 27 अप्रैल तक अपनी राशि की निकासी करा लें. वरना आपको पछताना पड़ सकता है. 28 अप्रैल को अंतिम शनिवार, 29 को रविवार व 30 को बुद्ध पूर्णिमा के कारण बैंकों में अवकाश घोषित है. बैंकों में अवकाश के कारण कैश की किल्लत होनी तय है.