अपराधियों ने हाजीपुर जंक्शन पर पहुंच कर दोबारा यात्रियों को धमकाया
Advertisement
स्वतंत्रता सेनानी एक्स. में यात्रियों से लूटपाट
अपराधियों ने हाजीपुर जंक्शन पर पहुंच कर दोबारा यात्रियों को धमकाया समस्तीपुर/ छपरा : नयी दिल्ली से जयनगर आनेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह सोनपुर व हाजीपुर स्टेशनों के बीच अपराधियों ने एस टू बोगी में जम कर लूटपाट की. विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. यात्रियों […]
समस्तीपुर/ छपरा : नयी दिल्ली से जयनगर आनेवाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह सोनपुर व हाजीपुर स्टेशनों के बीच अपराधियों ने एस टू बोगी में जम कर लूटपाट की. विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. यात्रियों ने बताया कि करीब 80 हजार नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के जेवर अपराधियों ने लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित यात्रियों ने समस्तीपुर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में पीड़ित यात्री बउआ पासवान, रेशमी शर्मा, सीमा पासवान, मंजू पासवान, नारायण पासवान, पिंकू पासवान ने बताया कि विलंब से चल रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे ही सोनपुर स्टेशन पर रुकी.
10 से 12 की संख्या में अपराधी बोगी में सवार हो गये. मारपीट कर सामान छीनने लगे. जब यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. अपराधियों ने करीब 80 हजार नकद के अलावा लाखों रुपये मूल्य के जेवर लूट कर ट्रेन खुलते ही बोगी से उतर गये. इसके बाद जैसे ही गाड़ी हाजीपुर में रुकी तो सभी फिर से बोगी में आये और धमकाया. यात्रियों की मानें तो पूरा वाकया टीसी की मौजूदगी में हुआ. पीड़ित यात्रियों ने समस्तीपुर जीआरपी में अपना बयान दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष शशि कपूर से बताया कि यात्रियों के बयान को आगे की कार्रवाई के लिए सोनपुर भेजा जा रहा है.
पीड़ित सभी यात्री रोसड़ा थाने के रहुआ गांव के रहनेवाले हैं. बउआ पासवान ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने नयी दिल्ली से परिवार के साथ घर आये हैं. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ सोनपुर पोस्ट के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने कहा कि सोनपुर में गाड़ी गुरुवार की सुबह 6.45 बजे पहुंची थी. लूटपाट की घटना नहीं है. यात्री का सामान गायब होने को लेकर आपसी विवाद व मारपीट का मामला है. वहीं, सोनपुर रेल डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि यात्रियों के बीच बलिया से ही विवाद शुरू हो गया था. इसके कारण इस घटना की बात की जा रही है. लूटपाट की कोई वारदात नहीं हुई है. प्राथमिकी के आलोक में जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement