17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

354 डाकघरों में शुरू होगी कोर बैंकिंग सेवा

समस्तीपुर : जिले के 354 ग्रामीण डाकघरों में जल्द ही कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो सकेगी. इन डाकघरों को इस सेवा से लैस करने के लिए दर्पण योजना के तहत सॉफ्टवेयर से लैस किया जा रहा है. इसके तहत डाकघरों में ऑनलाइन डाक सेवा व वित्तीय लेन देन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. पहले चरण […]

समस्तीपुर : जिले के 354 ग्रामीण डाकघरों में जल्द ही कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो सकेगी. इन डाकघरों को इस सेवा से लैस करने के लिए दर्पण योजना के तहत सॉफ्टवेयर से लैस किया जा रहा है.

इसके तहत डाकघरों में ऑनलाइन डाक सेवा व वित्तीय लेन देन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. पहले चरण के तहत इस पर प्रधान डाकघर ने काम शुरू कर दिया है. अभी जहां इन डाकघरों में सारा काम कागजी तौर पर ही किया जाता है, वहीं इसके बाद डाक सेवाएं सभी कंप्यूटरीकृत हो जायेंगी. इस बाबत जनसपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके बाद सीबीएस से इसे राष्ट्रीय पैनल से संबद्ध कर दिया जायेगा.
फिंगर प्रिंट स्कैनर व माइक्रो एटीएम से होंगे लैस. ग्रामीण डाकघरों में सीबीएस प्रणाली के तहत हैंड डिवाइस उपलब्ध करायें जायेंगे. इससे ही स्पीड पोस्ट की बुकिंग, बचत खाता में राशि का स्थानांतरण, पीएलआइ व आरपीएलआइ की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसके अलावा फिंगर प्रींट स्कैनर से ग्रामीण डाकघरों को दी जायेगी. विगत 17 अप्रैल से इस पर समस्तीपुर डाकघर में काम शुरू कर दिया गया है.
यह होंगे फायदे
अभी ग्रामीण डाकघरों की हालात एकदम पतली है. अधिकांश डाकघर समय पर खुलते भी नहीं है. इसके अलावा यहां से ग्राहकों को डाक सेवा सिर्फ मैनुअल ही मिल पाती थी. इसके कारण ग्राहकों की भीड़ उप डाकघर व प्रधान डाकघर पर उमड़ती है. सीबीएस प्रणाली से युक्त हो जाने के बाद गांव घर से सीधे ही ऑनलाइन स्पीड पोस्ट व पंजीकृत डाक भेजी जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें