समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा की समस्तीपुर मंडल के सभी खंडों पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जायेगा़ रेलवे इसकी तैयारी कर रही है़ कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है़ आज लहेरियासराय से समस्तीपुर का स्पीड ट्रायल लिया […]
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा की समस्तीपुर मंडल के सभी खंडों पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाया जायेगा़ रेलवे इसकी तैयारी कर रही है़ कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है़ आज लहेरियासराय से समस्तीपुर का स्पीड ट्रायल लिया गया है़ इस रूट पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन को चलाया गया है़
सोमवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों के वार्षिक निरीक्षण के बाद जीएम श्री त्रिवेदी समस्तीपुर पहुंचे थे़ यहां एसएस चेंबर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने इसकी जानकारी दी़ इससे पूर्व जीएम एलसी त्रिवेदी ने डीआरएम आरके जैन एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ नवनिर्मित सामान्य टिकट काउंटर एवं जंकशन के बाहरी क्षेत्र में दीवारों पर लगी एलइडी लाइटों की सजावट व आइएसएस का भी मुआयना किया़
दो से ढाई हजार करोड़ का चल रहा काम : जीएम ने प्रेसवार्ता में कहा कि वर्तमान में समस्तीपुर मंडल में दो से ढाई हजार करोड़ रुपये के काम विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे हैं. खासकर दोहरीकरण, विद्युतीकरण, जंकशनों के सौंदर्यीकरण एवं अन्य निर्माण कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है़ इस कारण वर्तमान में ट्रेनों के ससमय परिचालन में भी दिक्कतें भी आ रही हैं. कहा कि समस्तीपुर मंडल में यात्री सुविधा के लिए भी कई कार्य किये जा रहे हैं. कई जंकशनों पर एक्सलेटर चालू हो गया है़
समस्तीपुर में भी शीघ्र इसे चालू कर दिया जायेगा़
मधुबनी कला की जमकर की तारीफ : जीएम ने मधुबनी एवं दरभंगा जंकशनों पर उकेड़ी गयी मधुबनी कला की तारीफ करते हुए कहा कि यह अपने आप में काबिले तारीफ है़ मधुबनी कला से रेलवे के समस्तीपुर मंडल को नयी पहचान मिली है़ 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलने वाली रेल सप्ताह के दौरान पटना में आयोजित प्रदर्शनी में समस्तीपुर मंडल का भी एक काउंटर होगा जिसमें मधुबनी कला एवं मखाना के प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया जायेगा़
सुधार के लिए मांगा सुझाव : जीएम ने पत्रकारों एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा बताये गये विभिन्न खामियों को दूर करने के लिए उनसे लिखित सुझाव की मांग की़ उन्होंने खासकर हमसफर एवं अन्य ट्रेनों के परिचालन समय एवं ठहराव आदि को लेकर कहा कि जो भी खामियां, मांग एवं सुझाव हैं उसे संबंधित लोग डीआरएम के मार्फत उनतक पहुंचाएं, जहां तक संभव होगा उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा़ साथ ही कहा कि पहले जो गाड़ियां चल रही हैं उसका परिचालन ठीक किया जायेगा इसके बाद नयी गाड़ियों के परिचालन पर विचार किया जायेगा़
एसएस चेंबर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी कई जानकारियां
मालगाड़ियों में लगेगा पावर इंजन
बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेलवे पुल पर अक्सर मालगाड़ी के फंसने की शिकायत पर जीएम ने कहा कि इसको लेकर कई आदेश दिये गये हैं. मालगाड़ियों में इस स्थिति से निबटने के लिए अब ज्यादा पावर वाले इंजन को लगाया जायेगा़