समस्तीपुरः शहर के धर्मपुर मोहल्ला में शुक्रवार को एक महिला को घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला राजो देवी को बचाने पहुंचे उसके पुत्र विजय कुमार के साथ भी मारपीट किया. जख्मी महिला राजो देवी ने बताया कि पड़ोसी से उनका भूमि विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार को दो महिला पुलिस व दो पुरुष पुलिस पूछताछ के लिए उसके घर में पहुंची.
इसी दौरान पड़ोसी के इशारे पर पुलिस वाले ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसमें वह जख्मी हो गयी. हल्ला सुनकर उसका पुत्र विजय कुमार जब पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. फिलहाल जख्मी महिला राजो देवी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.