22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, सामान खाक

समस्तीपुर : शहर के टुनटुनियां गुमटी के निकट स्थित नगर परिषद के कर्पूरी मार्केट के ऊपरी तल्ले में सोमवार को करीब 11:30 बजे एक स्टील की दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों व फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत […]

समस्तीपुर : शहर के टुनटुनियां गुमटी के निकट स्थित नगर परिषद के कर्पूरी मार्केट के ऊपरी तल्ले में सोमवार को करीब 11:30 बजे एक स्टील की दुकान के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

आसपास के लोगों व फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के तार में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटे व धुआं के कारण स्थिति भयावह हो गयी. लोगों ने त्वरित गति से इसकी सूचना विद्युत कंपनी के अधिकारियों व फायर बिग्रेड को दी. सूचना मिलते ही बिजली की आपूर्ति बंद की गयी. वही फायर बिग्रेड की गाड़ी टीम के साथ पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने तुरंत एक के बाद एक मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया.
करीब तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन इससे पहले लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो चुका था. राहत की बात यह रही कि आग के कारण किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ. इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सदर एसडीओ एके मंडल व डीएसपी मो. तनवीर भी घटना स्थल पर पहुंच आग
समस्तीपुर में शार्ट
लगने से संबंधित जानकारी ली. इस क्रम
में नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने जेसीबी को बुला दुकान के ऊपरी तल्ले के शटर को हटवाया. बाद में स्टील की दुकान के गोदाम से मलबा हटवाया गया. वही टाउन वन फीडर की बिजली करीब तीन घंटे तक गुल रही. वही आग लगने से एक बिजली दुकान में रखे तार, पाइप व फर्नीचर बुरी तरह जल गया है. पीड़ित के मुताबिक आग से भारी क्षति हुई. नगर थानाध्यक्ष सीएस कुमार ने बताया कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ है. पीड़ित की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दी गई है.
आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी. बताते चलें कि इस इलाके में कई आवासीय व दुकानें हैं और सभी दुकानें साथ सटी हुई हैं. साथ ही जिस दुकान में आग लगी थी उस दुकान के नीचे पेट्रोलियम समान की भी दुकान थी. वही जिस जगह पर आग लगी थी वही पास में तीन बिजली ट्रांसफार्मर भी लगे हुए थे. आग को समय पर नहीं बुझाया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
विकराल हुई आग को देख डीइओ कार्यालय के कर्मी हटाने लगे संचिका
नगर परिषद के कर्पूरी मार्केट के ठीक पीछे जर्जर डीइओ कार्यालय के कर्मी विकराल हुई आग को देख त्वरित गति से संचिका हटाने लगे. साथ ही पल पल की जानकारी डीइओ को भी दे रहे थे. आग लगने की सूचना जब कर्मियों को मिली तो उनके चेहरे पर भय दिखने लगा. स्थिति को भांप डीइओ कार्यालय के कर्मी मजहर ने इंटर परीक्षा से संबंधित कागजात सुरक्षित कक्ष में रख दिया. वही इस घटना के बाद डीइओ कार्यालय परिसर व उक्त मार्केट से सटे दो जनरेटर को भी हटाया गया. इधर डीइओ सत्येन्द्र झा ने कर्मियों को कार्यालय शिक्षा भवन में शिफट करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें