28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लुटेरा गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

समस्तीपुर : विशेष टीम ने अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इस क्रम में एक बोलेरो व पांच बाइक भी जब्त किया गया है, जिससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए कई वाहन लूट की घटनाओं का भी खुलासा […]

समस्तीपुर : विशेष टीम ने अंतर जिला वाहन लुटेरा गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन का आपराधिक इतिहास भी रहा है. इस क्रम में एक बोलेरो व पांच बाइक भी जब्त किया गया है, जिससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए कई वाहन लूट की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है. पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था.

इसमें मुफस्सिल अंचल इंस्पेक्टर एचएन सिंह, बंगरा थानाध्यक्ष अमजद अली, पूसा थानाध्यक्ष सुमित कुमार व वैनी थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान को शामिल किया गया. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सदर डीएसपी मो तनवीर अहमद को सौंपी गयी थी. टीम के सदस्यों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर चोरी गये पांच बाइक व एक बोलेरो को जब्त किया. इस दौरान अरविंद कुमार व पंकज कुमार को पूसा के बथुआ से दबोचा गया. वहीं बंगरा के सरसौना से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया.

इसी तरह मुजफ्फरपुर के सकरा से मो. निजाम व पीयर से कुंदन कुमार की गिरफ्तारी की गयी. इसकी निशानदेही पर वाहन जब्त किये गये. अपराधियों के पास से कुछ मोटर पार्टस भी बरामद किये हैं. इसकी गिरफ्तारी से कई थाना क्षेत्रों में हुई वाहन लूट की घटना का उद्भेदन हुआ है.

गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास
पंकज कुमार विष्णुपुर बथुआ पूसा : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना में कांड संख्या 128/11, पूसा थाना कांड संख्या 221/11, 162/10, 42/ 16, 36/16 व बंगरा में 92/16 एवं मिठनपुरा में थाना कांड संख्या 32/12 दर्ज हैं.
अरविंद कुमार डीह सरसौना बंगरा : बंगरा थाना में 92/16, 20/18 दर्ज हैं.
मो मिस्कात डीह सरसौना बंगरा : बंगरा थाना में 65/16 दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें