डीएम ने कहा, समीक्षा कर भेजा जायेगा प्रस्ताव
Advertisement
नया जिला बनने की जगी उम्मीद
डीएम ने कहा, समीक्षा कर भेजा जायेगा प्रस्ताव समस्तीपुर : जिले के लोगों में एक बार फिर से नया जिला बनने की उम्मीद जगी है. प्रदेश के प्रमंडलों, जिलों, अनुमंडलों, प्रखंडों और थानों की सीमाएं बदलेंगी. इस दिशा में राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसके मद्देनजर सरकार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के […]
समस्तीपुर : जिले के लोगों में एक बार फिर से नया जिला बनने की उम्मीद जगी है. प्रदेश के प्रमंडलों, जिलों, अनुमंडलों, प्रखंडों और थानों की सीमाएं बदलेंगी. इस दिशा में राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसके मद्देनजर सरकार ने सभी प्रमंडलीय आयुक्तों के माध्यम से प्रमंडलों, अनुमंडलों, प्रखंडों और थानों की प्रशासनिक सीमाओं में समानता के लिए वर्तमान प्रशासनिक सीमाओं में संशोधन के लिए प्रस्ताव मांगा है. यह प्रस्ताव जिला पदाधिकारी से तलब किया गया है.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में लगातार प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से नये प्रमंडल, जिला, अनुमंडल और प्रखंड बनाने की मांग उठती रही है. वहीं समस्तीपुर में बीस प्रखंड होने से विधि व्यवस्था को लेकर समस्याएं उत्पन्न होती रही हैं. इसी के मद्देनजर राज्य सरकार के मंत्रिमंडल विभाग ने डीएम को पत्र लिखकर उनके जिले के अनुमंडल, प्रखंड और थाने की सीमा में समानता लाने के लिए पदाधिकारियों की बैठक कर प्रस्ताव भेजने को कहा है. सूत्रों की मानें तो पूर्व में सरकार को नौ नये जिले सृजित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. जिसकी समीक्षा की जाएगी.
दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार पटना को इन प्रस्तावों की दरकार है. पूर्व में भी जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था. एक बार फिर अब नये प्रस्ताव मांगें जा रहे हैं. डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि प्रशासनिक सीमाओं में संशोधन के लिए प्रस्ताव मांगा है. जल्द ही समीक्षा कर प्रस्ताव भेजा जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement