17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

110 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

समस्तीपुर : शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जीआरपी को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है़ जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की रात 110 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये तस्करों में एक की पहचान मुफस्सिल थाना […]

समस्तीपुर : शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जीआरपी को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है़ जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की रात 110 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है़ पकड़े गये तस्करों में एक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम निवासी लालबाबू सिंह के पुत्र राहुल कुमार एवं दूसरे की पहचान सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र निवासी मो़ सरफराज के रूप में की गयी है़ दोनों तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है़

थानाध्यक्ष ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात वे स्वयं थाना के सबइंस्पेक्टर मधु कुमार, हवलदार विजय कुमार शर्मा, सिपाही सुनील कुमार, रघुवीर दास, राकेश कुमार एवं सिम्पी कुमारी के साथ गश्ती कर रहे थे़ इस दौरान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर पुल के समीप संदिग्ध गतिविधि में दो युवकों को देखा़ दोनों युवकों के पास तीन बैग थे़ जिसकी तलाशी के दौरान उन बैगों से 750 एमएल के 105 बोतल एवं 500 एमल के 05 बोतल शराब बरामद किये गये़ उधर,
दूसरी ओर आरपीएफ ने 12553 वैशाली एक्सप्रेस के दिव्यांग बोगी में अवैध रूप से यात्रा करने के जूर्म में तीन यात्रियों को पकड़ा़ उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
गुरुवार की देर रात जीआरपी ने प्लेटफाॅर्म संख्या एक से तस्कर को दबोचा
तीन बैग में भर कर शराब ले जाने का कर रहा था प्रयास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें