समस्तीपुर : पशुपालक किसान सेवा संघ की ओर से जारी अनिश्चितकालीन अनशन सत्याग्रह को राजनीतिक दलों का समर्थन मिलते जा रहा है. कांग्रेस, रालोसपा के बाद शिवसेना ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है. इधर सरकारी बस पड़ाव पर सत्याग्रह स्थल पर सभा की गयी. अध्यक्षता पशुपालक किसान सेवा संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने किया. संचालन संयोजक डा.भूपेंद्र प्रसाद यादव ने की.संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि अच्छे दिन व सुशासन की बात करने वाली सरकार आज पशुपालकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करना चाह रही है. हम के जिलाध्यक्ष रामाश्रय ठाकुर ने कहा कि पशुपालकों व किसान का कर्ज माफ होना चाहिए.
संघर्ष की जो शुरुआत की गयी है वह लोगों के हित का है. मौके पर निरंजन ठाकुर, शिवशंकर चौधरी, राज कुमार राय, रौशन कुमार, जयशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे. इधर जिला स्वयं सेवी संस्था संघ की ओर से सचिव संजय कुमार बब्लू ने आंदोलन का समर्थन किया है.