समस्तीपुरः हाजीपुर जोन के जीएम मधुरेश कुमार के समस्तीपुर आगमन को लेकर रेलवे की तैयारी अंतिम चरण में है. इस दौरान डीआरएम अरुण मलिक ने अपनी टीम के साथ रेलवे के विभिन्न स्थलों का जायजा लिया.
साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी. जानकारी के अनुसार आठ मई को जीएम समस्तीपुर मंडल मुख्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान मालगोदाम चौक स्थित कैरेज एंड बैगन इंस्टीच्यूट एवं अस्पताल परिसर स्थित हॉस्टल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद डीजल शेड का भी जीएम निरीक्षण करेंगे. जहां डीजल मेंटेनेंश वे का भी जायजा लेंगे.
वर्कशॉप बैगन रिपेयर शॉप का भी निरीक्षण किया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. इसी दौरान डीआएम ने कैरेज एंड बैगन इंस्टीच्यूट, हॉस्टल, डीजल शेड आदि का निरीक्षण किया.