रोसड़ा : बिथान थाना क्षेत्र के वीरेंद्र यादव हत्याकांड मामले में जेल में बंद कुंदन सिंह की पेशी गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रोसड़ा के न्यायालय में हुई. कुंदन सिंह एसटी नं 394/15 एवं 484/15 में पूर्व से जमानत पर थे. उक्त मुकदमे में प्रोडक्शन वारंट पर न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय में उपस्थिति की अगली तिथि छह फरवरी निर्धारित की गयी. जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बिथान थाना क्षेत्र में विगत 16.2.16 थाना कांड संख्या 14/16 में आरोपित कुंदन सिंह की उपस्थिति करायी गयी थी.
पेशी के बाद न्यायालय से निकलने पर कुंदन सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ ईमानदार लोग, पुराने मित्र एवं ईमानदार जनता है. साथ ही कहा कि चौकीदार से लेकर एसपी तक उस समय की घटना को जानते थे कि इसमें क्या सच्चाई है. मौके पर एपीपी शिव शंकर यादव समेत कुंदन सिंह की पत्नी सुनीता सिंह,बालेश्वर सिंह समेत दर्जनों की संख्या में न्यायालय परिसर में लोग देखने के लिए खड़े थे.