समस्तीपुर : शहर के बहादुरपुर नाका में अच्छे पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती हुई होती, तो शायद यूको बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने की हिम्मत अपराधी नहीं करते. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अविलंब नाके में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जानी चाहिए. यह कहना था शहर के जनप्रतिनिधियों और शहर के बुद्धिजीवियों का. नगर थाना परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान लोगों ने बेबाकी से अपनी राय रखते हुए इस लूट कांड का जिक्र करते हुए पुलिस पदाधिकारियों को कई नसीहत दे डाली. अध्यक्षता करते हुए डीएसपी मो तनवीर अहमद ने उनकी राय पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया.
उन लोगों से शहर में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए इसी तरह बेबाक राय रखने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने यह बैठक बुलायी थी. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने लोगों से शहर की समस्याओं को भी जानना चाहा. ताकि, उस दिशा पुलिसिया कदम उठा कर उसे दूर करने की चेष्टा की जा सके. जनप्रतिनिधियों ने शहर में वन वे सिस्टम लागू करने के लिए जोर दिया. ताजपुर रोड के आजाद चौक पर आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर तत्काल पुलिस बल की नियमित रूप से तैनाती करने का सुझाव रखा. इसके साथ ही बहादुरपुर व माधुरी चौक पर नाके में सक्षम पुलिस पदाधिकारियों को तैनात करने की बात कही. मौके पर नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष शारीक रहमान लवली, मुन्ना, विश्वनाथ साह, प्रदीप कुमार शिवे, मनोज कुमार जायसवाल, टेक नारायण महतो, राहुल कुमार मौजूद थे.