समस्तीपुर : वर्षों से तारनहार की बाट जोह रहे जिले के ताजपुर स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर रेफरल अस्पताल का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है़ इस रेफरल अस्पताल के नये भवन निर्माण को मंजूरी मिल गयी है़ स्वास्थ्य विभाग ने भवन निर्माण के लिए विभागीय स्वीकृति प्रदान कर दी है़ उक्त जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को अस्पताल की बदहाली की जानकारी देते हुए पत्र के माध्यम से नये भवन की मांग की थी़ इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए विभाग को निर्देशित किया था़
इसकी जानकारी सरकार के संयुक्त सचिव की ओर से राज्यसभा सांसद के आप्त सचिव के नाम से प्रेषित की गयी है़ इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम, पटना को दी गयी है़ विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्राप्त तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के आलोक में छह करोड़ 91 लाख 87 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन के स्थान पर नये भवन का निर्माण किया जायेगा़