22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : बिहार टॉपर रहीं शिवानी की ठंड से मौत

मोरवा : डॉक्टर बनने का सपना दिल में संजोये शिवानी अचानक ठंड के शिकार हो गयी. मंगलवार को दैनिक क्रिया के दौरान उसे ठंड लगी. लोग इलाज की व्यवस्था करते तब तक उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मोरवा उत्तरी पंचायत के विजय लाल की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी मैट्रिक की परीक्षा 2014 […]

मोरवा : डॉक्टर बनने का सपना दिल में संजोये शिवानी अचानक ठंड के शिकार हो गयी. मंगलवार को दैनिक क्रिया के दौरान उसे ठंड लगी. लोग इलाज की व्यवस्था करते तब तक उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मोरवा उत्तरी पंचायत के विजय लाल की 17 वर्षीय पुत्री शिवानी मैट्रिक की परीक्षा 2014 में थर्ड स्टेट टॉपर बन क्षेत्र का मान बढ़ाया था. वह समस्तीपुर में पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार की सुबह जब वह नित्य क्रिया से निवृत हो रही थी, इसी क्रम में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी.

परिजन जब तक उसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास लेकर जाते उसने दमतोड़ दिया. परिजनों का बताना है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है. इस अनहोनी की घटना सुन क्षेत्र के लोग स्तब्ध रह गये. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. महिलाओं के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. इस हृदय विदारक घटना को लोग सहन नहीं कर पा रहे थे. टॉपर बनने के बाद उसकी डॉक्टर बनने के फैसले को याद कर लोगों की आंखें गीली हो रही थीं. घटना पर प्रमुख स्मिता शर्मा, मुखिया मधु देवी, अवधेश शर्मा, बिरिया देवी, कृष्ण कन्हैया मिश्र, ज्ञान भास्कर समेत दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें