ताजपुरः स्थानीय थाना चौक पर गुरुवार की रात्रि दरवाजे के सामने गाड़ी लगाने को लेकर हुई झड़प में हृदय रोगी अधेड़ महिला गिर गयी. परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय निजी नर्सिग होम में लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका थाना चौक निवासी हाफिज रिजवान अहमद की 55 वर्षीया पत्नी हामिदा खातुन है. घटना से आक्रोशित लोगों ने हॉस्पीटल चौक पहुंच कर हंगामा किया.
लोग मौत के लिये मालवाहक गाड़ी लगाने वाले स्थानीय टेंट हाउस मालिक अशोक भगत एवं उसके परिवार के लोगों को दोषी करार दे रहे थे. लोगों का कहना था कि गाड़ी मालिक व उसके परिवार के लोगों ने दरवाजे के सामने गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर बहसा-बहसी कर महिला को धक्का दे दिया. जिससे गिरकर उसकी मौत हो गयी. हालात बिगड़ने की सूचना पर सदर एसडीओ सुधीर कुमार, डीएसपी राजेश कुमार, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस बल के साथ ताजपुर पहुंच कर लोगों को शांत किया.
घटना को लेकर मृतका के पुत्र सफी अहमद के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें गाड़ी मालिक अशोक भगत समेत उसके परिवार के चार लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष द्वारा पूछे जाने पर मौत के कारण की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताने की बात कही है.