24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारें किसानों के विकास में बाधक : दीपंकर भट्टाचार्य

सरायरंजन, समस्तीपुरः भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, केंद्र की गद्दी पर कब्जा जमाने के लिए कारपोरेट जगत कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां तक कि वे सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ने में लगे हैं. उन्होंने राजग व संप्रग से छुटकारा पाने के लिए भाकपा माले को मजबूत बनाने के लिए उजियारपुर […]

सरायरंजन, समस्तीपुरः भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, केंद्र की गद्दी पर कब्जा जमाने के लिए कारपोरेट जगत कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां तक कि वे सामाजिक सौहार्द भी बिगड़ने में लगे हैं. उन्होंने राजग व संप्रग से छुटकारा पाने के लिए भाकपा माले को मजबूत बनाने के लिए उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार फूल बाबू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

सभा को पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने भी संबोधित किया. मौके पर महानंद, उमेश सिंह, जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, विशेश्वर राय, चंद्रमोहन झा आदि मौजूद थे. मोरवा के मरीचा चौक पर आयोजित सभा में दीपंकर ने कहा, बिहार सरकार किसान मजदूरों के साथ छलबाजी कर उनमें विकास में बाधक बनी हुई है. मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिलने से उनकी हालत दयनीय बनी हुई है. मौके पर चंदेश्वर राय, सरोज चौधरी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे. उजियारपुर के सातनपुर स्थित हरपुर रेवाड़ी हाट पर सभा को संबोधित करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गयी है. मजदूर और किसानों को अपनी ताकत का अहसास कराना जरूरी हो गया है. निजात दिलाने के लिए सिर्फ भाकपा माले ही विकल्प है. मौके पर पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, महानन्द, जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार थे. अध्यक्षता चंदन कुमार बंटी ने की.

विभूतिपुर में दीपंकर ने पेठिया परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई को देखते हुए किसानों की मजदूरी कम से कम तीन सौ रुपये मिलनी चाहिए. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने सपने को कभी साकार नहीं होने देंगे. सभा की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी छट्टू प्रसाद राय ने की. इसे धीरेंद्र झा, प्रत्याशी फूलबाबू सिंह, चंद्रदेव शर्मा, विनोद कुमार, रामभरोस, राज कुमारी देवी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें